भोजपुर, अगस्त 10 -- बिहार के भोजपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। दानापुर रेल मंडल के सिकरिया हाल्ट के नजदीक शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे रेल ट्रैक पर ट्रेन से कटकर सात भेड़पालकों के 404 भेड़ों की मौत हो गई। एक भेड़ की कीमत करीब 8000 रुपये बताई जा रही है। भेड़ पालकों ने बताया कि समूह में करीब 600 भेड़ थे। इन्होंने बताया कि एक भेड़ की कीमत करीब 8000 है। ऐसे में लगभग इन्हें 32 लाख रुपये की क्षति हुई है। इससे भेड़ पालकों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बिहिया थाना के बनकट गांव निवासी भेड़पालक भारत पाल, जगदीश भगत, उदय नारायण पाल, मारकंडे पाल, मनभरण पाल, जितेंद्र पाल और श्रीभगवान पाल ने बताया कि सिकरिया नदी में पानी होने के वजह से भेड़ रात में खेत में ही थे। रात भर बारिश हो रही थी। यह भी पढ़ें- बिहार के सुपौल समेत इन जिलों में बारिश का येलो...