दरभंगा, सितम्बर 20 -- गौड़ाबौराम। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव लाने के लिए वे बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार येन केन प्रकारेण बिहार में फिर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। इसे इस बार विफल कर देना है। उन्होंने कहा कि जिन कल्याणकारी योजनाओं की उन्होंने शुरू कराया उन्हीं योजनाओं को लेकर बिहार की एनडीए सरकार तबातोड़ घोषणाएं कर रही है। तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो बिहार के हर पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रित्व काल में बिरौल-गंडौल सड़क की दशा चकाचक थी, वहां अब गड्ढे नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और नीतीश कुमा...