मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- औराई। राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव स्नेहा रानी ने कहा कि बिहार में बदलाव की बयार बह रही है, राज्य के युवा नौकरी व रोजगार के लिए तरस रहे हैं, मजदूर विभिन्न प्रदेशों में काम के लिए धक्के खा रहे हैं, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इसलिये महागठबंधन की सरकार जरूरी है। वे शुक्रवार को प्रखंड के एक दर्जन गांवों का क्षेत्र भ्रमण करने के दौरान बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुजुर्ग हो चुके हैं। उन्होंने माई बहन मान योजना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर समाजसेवी उदय यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...