नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- बिहार में गुरुवार को पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया, जहां इस बार बिहार की जनता ने रिकॉर्डतोड़ मतदान किया है। बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान में 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से करीब 64.66 प्रतिशत ने मतदान किया। यह राज्य में अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। ऐतिहासिक आंकड़े सामने आने के बाद अब राजनैतिक दल इसके पीछे की वजह को लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं। इस बीच राजनैतिक विश्लेषकों ने इस बंपर मतदान के पीछे कई वजहों की ओर इशारा किया है, जिनमें से एक है जीविका दीदियों का बढ़-चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा लेना। बिहार में मतदान प्रतिशत बढ़ने के बाद एक तरफ सत्तारूढ़ NDA उम्मीद कर रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के साथ मुफ्त बिजली और एक करोड़ से अधिक महिलाओं को 10 हजार नकद सहायता राशि देने जैसी कल्या...