पटना, दिसम्बर 31 -- बिहार में फिल्मों की शूटिंग के लिए विभिन्न क्षेत्रों को चिह्नित कर विकसित किये जाएंगे। इन क्षेत्रों में ठहरने, आवागमन आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सुझाव भी लिये जाएंगे, ताकि राज्य में फिल्मों की शूटिंग का बेहतर माहौल तैयार हो। कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने बुधवार को सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि अब भी पटना समेत राज्य के अन्य स्थानों पर फिल्मों की शूटिंग की जा रही है। फिल्म सिटी के निर्माण की दिशा में भी पहल की गई है। फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने से पहले बिहार सरकार फिल्मों और वेबसीरीज के निर्माता-निर्देशकों की रूचि का अध्ययन कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना से मृतप्राय और उपेक्षित पुरानी कलाएं पुनर्जीवित की जाएंगी। एक गुर...