गोपालगंज, अगस्त 12 -- बिहार में पालतू कुत्ते ने अपने मालिक पर ही हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ते ने अपने ही मालिक का कान भी काट लिया। इधर खून से लथपथ कुत्ते के मालिक कटा हुआ कान लेकर अस्पताल पहुंच गए। पूरा मामला गोपालगंज जिले का है। यहां अरार मुहल्ले में इस घटना से सभी दंग हैं। कुत्ते के मालिक अब घायल हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नजर आ रहा है कि अस्पताल के चिकित्सक कुत्ते के मालिक का इलाज कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत में डॉग के ऑनर संदीप कुमार ने बताया कि उनके कुत्ते की किसी अन्य कुत्ते से लड़ाई हो गई थी। यह भी पढ़ें- बिहार में उत्तर से लेकर दक्षिण तक बारिश, ठनका गिरने और तेज हवा के भी आसार यह भी पढ़ें- बर्थडे गिफ्ट देंगे पीएम मोदी, 17 अगस्त को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन संभावित इस दौरान उन्ह...