छपरा, अक्टूबर 28 -- मांझी। मांझी विधानसभा से जन सुराज के प्रत्याशी व पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता यदुवंश गिरी ने मांझी नगर पंचायत के चौबाह स्थान पर पार्टी के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए गिरी ने कहा कि विधायक बनने की मेरी कोई लालसा नहीं है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के निर्देश पर मैंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी अपनी दबंगई की बदौलत मांझी में जातीय उन्माद फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं लेकिन यहां की अमन पसंद जनता जन सुराज को जिताकर मांझी के साथ साथ बिहार में परिवर्तन लाने का निर्णय कर चुकी है। सभा को ललित तिवारी,राहुल मिश्रा,बिनोद माँझी तथा असलम अली आदि ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता बच्चा राय ने की। इसुआपुर ...