निज संवाददाता, अगस्त 26 -- बिहार में एक पति ने चापाकल के हैंडल से पीट-पीट कर अपनी पत्नी को मार डाला है। खौफनाक वारदात भागलपुर जिले की है। यहां नदी थाना क्षेत्र के कोसी किनारे स्थित पीपरपांती गांव में रविवार को एक नशेड़ी पति ने चापाकल के हैंडल से पीट-पीटकर पत्नी सबीरा खातून उर्फ सबरी खातून(40 वर्ष) की हत्या कर दी। घरेलू विवाद में पति ने घटना को अंजाम दिया।आरोपित पति मो. इसराइल पेशे से ऑटो चालक है। सबीरा का मायका कटिहार के रौतारा स्थित फुदना कुमरह गांव में है। घटना के वक्त सबीरा चापाकल पर काम कर रही थी। इस दौरान पति पहुंचा और बिना कुछ बोले चापाकल के हैंडल से पत्नी के सिर के पिछले हिस्से और गर्दन पर लगातार कई बार हमला किया। इस कारण पत्नी लहू-लुहान होकर जमीन पर गिर गई व सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद मृतका की ...