नई दिल्ली, जनवरी 10 -- अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और तकनीकी क्षेत्र में स्थायी रोजगार चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पंप ऑपरेटर के 191 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जिन्होंने 10वीं के साथ आईटीआई की पढ़ाई पूरी की है और सरकारी सेवा में करियर बनाना चाहते हैं।कितने पद और किस विभाग में होगी नियुक्ति इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 191 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 77 पद अनारक्षित वर्ग के लिए रखे गए हैं। सभी चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग (PHED) में की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा, जबकि अन्य राज...