नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Bihar Chunav 2025: चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूचियों के विवादास्पद तीन माह के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद सोमवार को विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार चुनाव प्रक्रिया अब तक की सबसे छोटी होगी। 2020 के तीन चरणों, 2015 के पांच चरणों और 2010 के छह चरणों की तुलना में 2025 में केवल दो चरणों में ही वोटिंग पूरी हो जाएगी। मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। यह चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू के लिए राजनीतिक अग्निपरीक्षा भी साबित होगा। बदलती वफादारियों के बीच एनडीए और महागठबंधन के संकटों के बावजूद पार्टी ने पिछले तीन विधानसभा चुनावों में घटती सीटों व वोट हिस्सेदारी के साथ भी अपनी प्रमुख भूमिका बरकरार रखी है। विशेष रूप से अंतिम दो चुनावों म...