पटना, दिसम्बर 19 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति का मूल आधार केवल वादे करना नहीं, बल्कि उन्हें समयबद्ध और प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारना रहा है। बिहार की जनता बीते वर्षों में यह बार-बार देख चुकी है कि जो भी संकल्प मुख्यमंत्री ने लिया, उसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ अमलीजामा पहनाने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 से 2030 के बीच बिहार औद्योगिकीकरण का एक सशक्त केंद्र बनकर उभरेगा, जहां आधुनिक आधारभूत संरचनाओं का व्यापक विकास होगा और राज्य में नए-नए औद्योगिक निवेश आकर्षित होंगे। इन पहल का सीधा लाभ बिहार के युवाओं को मिलेगा, क्योंकि आने वाले वर्षों में लाखों की संख्या में नौकरी और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...