पटना, जून 4 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में दलित नाबालिग लड़की से रेप और फिर उसकी मौत के मामले पर सियासत गरमाती जा रही है। बिहार के विपक्षी दल लगातार इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर रहे हैं। अब कांग्रेस पार्टी और जनसुराज के नेताओं ने पटना में राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की है। दोनों ही पार्टी के नेताओं ने इस मुलाकात में पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है। बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार पार्टी नेताओं के सााथ पटना स्थित राजभवन पहुंचे। यहां कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के जरिए राज्यपाल को कुढ़नी गैंग रेप के संबंध में जानकारी दी गई और फिर उनसे इस पूरे मामले में परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई है। यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर की रेप पीड़िता...