पटना, जनवरी 13 -- केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की सचिव निधि खरे ने कहा कि बिहार में दलहन के उत्पादन और इसकी अधिप्राप्ति (खरीद) की ठोस व्यवस्था होनी चाहिए। बिहार की कृषि मजबूत है। यहां दलहन की भी काफी संभावनाएं है। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। निधि खरे मंगलवार को पटना में पूर्वी राज्यों में उपभोक्ता संरक्षण पर आयोजित कार्यशाला में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि देश में लोगों ने अपने भोजन में धान और गेहूं की मात्रा पहले की अपेक्षा कम कर दिया है। दाल की खपत बढ़ रही है। ऐसे में किसानों को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए कि धान के साथ दाल को भी प्राथमिकता दें। उन्होंने आगे कहा कि उपभोक्ता संरक्षण बड़ी जिम्मेदारी है, जो हम सभी के ऊपर है। ई-जागृति को ऑनलाइन मॉडल के रूप में अपनाते हुए राष्ट्रीय उपभो...