पटना, जनवरी 24 -- बिहार में महागठबंधन टूटने के कयास लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस के अधिकतर विधायक एवं कई नेताओं ने लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से नाता तोड़ने की मांग तेज कर दी है। नई दिल्ली में शुक्रवार को हुई बैठक में बिहार के कांग्रेस विधायकों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत आला नेताओं के सामने यह बात रखी। कांग्रेस के अधिकतर विधायक आरजेडी के साथ रहने के मूड में नहीं हैं। राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक में पहली बार पार्टी के सभी 6 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की। खरगे ने उनसे पार्टी में टूट की अफवाहों पर सवाल किए, जिसे उन्होंने सिरे से नकार दिया। हालांकि, कांग्रेस विधायकों ने आरजेडी और कांग्रेस के संबंधों को असहज और घा...