नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- अगर आप इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक हैं और बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने राज्य के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के 2809 पदों पर बंपर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के लिए की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इच्छुक अभ्यर्थी 12 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये रखा गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकें।कितने पदों पर निकली भर्ती? बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर (सिविल) के सबसे ज्यादा 2653 पद भरे जाएंगे। इनमें जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य वि...