पटना, जून 7 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि बिहार में जल्द ही व्यापार आयोग का गठन होगा। इसमें कलवार समाज का भी प्रतिनिधित्व होगा। राजधानी के बीआईए सभागार में शनिवार को आयोजित कलवार एकीकरण सह सम्मान समारोह में उन्होंने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि समाज एकीकृत है और राजनीतिक रूप से आगे बढ़ना चाहता है। भाजपा कलवार समाज को सम्मान देती रही है और आगे भी देगी। उन्होंने कलवार इंडिया एसोसिएशन के सभी नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही आह्वान किया कि सभी अपने अधिकार और सम्मान के लिए संघर्ष करें। सम्मान समारोह में सभी जिलों से आए कलवार समाज के लोग उपस्थित हुए। सम्मेलन में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद तरुण कुमार, विनोद जायसवाल, मदन चौधरी, अशोक जायसवाल, डॉ. राजेश रौशन, विशाल और राधेश्याम सह...