दिल्ली, जून 20 -- बिहार में छह नए एयरपोर्ट विकसित करने को मंजूरी दी गई है.बड़ी संख्या में बिहार के लोग देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में रहते हैं.राज्य का हवाई संपर्क बेहतर होने से क्या बदलाव होगा.चुनावी वर्ष में बिहार सरकार राज्य के और छह शहरों से हवाई सेवा शुरू करने की कवायद में जुट गई है.इसके तहत मधुबनी, मुंगेर, वीरपुर (सुपौल), वाल्मीकि नगर (पश्चिमी चंपारण), सहरसा और मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा.इन शहरों के छोटे हवाई अड्डों को केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत विकसित किया जाएगा.उड़ान योजना का उद्देश्य छोटे शहरों तथा ग्रामीण इलाकों को एयर कनेक्टिविटी देना है.इनसे इन इलाकों की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होने के आसार हैं.राज्य सरकार ने फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.प्रत्येक एयरपोर्ट के लिए 2...