हिन्दुस्तान टीम, दिसम्बर 19 -- बिहार में घने कोहरे की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। ट्रेनें और फ्लाइट सेवा चरमरा गई है। बीते 24 घंटे के भीतर कोहरे की वजह से राज्य के 5 जिलों में हुए सड़क हादसों में 7 लोगों की जान चली गई और 10 घायल हो गए। मरने वालों में दरभंगा के तीन, भोजपुर, गोपालगंज, सुपौल और कटिहार जिले के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी 25 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया। पटना समेत अन्य कई शहरों में आज भी सुबह के समय दृश्यता बहुत कम नजर आई। बिहार में कोहरे की वजह से गुरुवार को 16 फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं। सर्वाधिक पटना एयरपोर्ट से 10 विमान रद्दे रहे। वहीं, तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनें 7 घंटे तक की देरी से आईं और गईं। मुजफ्फरपुर में भी गुरुवार को एक वंदे भारत समेत 22 मेल एवं पैसेंजर ट्रेनें लेट हुईं। यह भी ...