हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 10 -- बिहार पुलिस अक्सर चुस्त-दुरुस्त होने का दावा करती है। लेकिन पूर्णिया में पुलिस के दावे की पोल उस वक्त खुल गई जब एक रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हो गया और पुलिसवाले मुंह ताकते रह गए। पूर्णिया जिले में अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन बंदी कोर्ट परिसर से फरार हो गया। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बंदी की पहचान सहायक खजांची थाना के राजाबारी निवासी मो फैजल के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद से डाटा किसने चुराई, सचिव समेत 9 पर केस यह भी पढ़ें- बिहार में आज भीषण गर्मी और लू का कहर; कब से मिलेगी राहत; मौसम विभाग ने बताया पूर्णिया सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मो फैजल बेल टूटने के मामले में हाल में जेल आया था। उस पर केहाट थाना मे...