पटना, जनवरी 13 -- योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बिहार की अनुकूल स्थिति का लाभ उठाते हुए अधिकारियों से यहां औद्योगिक क्रांति लाने का आह्वान किया है। वे मंगलवार को पटना स्थित आद्री (एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीच्यूट) में बिहार सरकार के अधिकारियों के लिए आयोजित एक-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। श्री यादव ने कहा कि आधुनिक विश्व में सभी तरह की प्रगति के लिए डेटा विज्ञान का जोर-शोर से उपयोग किया जा रहा है। उम्मीद है कि योजना एवं विकास विभाग भी बिहार के सतत विकास के लिए डेटा एनालिटिक्स संसाधनों से लैस एक समेकित दृष्टि विकसित करेगा। कार्यशाला में योजना एवं विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन विजय लक्ष्मी ने निराशा जताई कि सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की प्राप्ति के संदर्भ में बिहार में पर्याप्त जानकारी अभी तक न...