पटना, सितम्बर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सत्ताधारी एनडीए से पहले विपक्षी दलों का महागठबंधन (इंडिया अलायंस) सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान कर देगा। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने यह दावा किया है। सहनी ने बुधवार को कहा कि महागठबंधन के सभी दलों के बीच सीटों पर बातचीत अंतिम चरण में है। जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग एनडीए से पहले ही सीट बंटवारे की घोषणा कर देंगे। सीटें बंटने के बाद महागठबंधन के नेता चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। बिहार में यात्रा की जाएगी। सहनी ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की माई-बहिन योजना के वादे से सरकार घबरा गई है। एनडीए में डर का माहौल है। यह भी पढ़ें- कांग्रेस का लालू को संदेश- ...