मोतिहारी, अक्टूबर 4 -- सुगौली, निसं। लोजपा प्रखंड स्तरीय बैठक को पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लोहा पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी। इसको लेकर संगठित होकर एनडीए की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचने का कार्य करें। सरकार में शामिल लोजपा नेता चिराग पासवान ने एनडीए में रहकर बिहार के विकास में जन भागीदारी सुनिश्चित करने में हर संभव योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के नेतृत्व में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिहार का अंतिम व्यक्ति भी समाज से ऊपर उठकर बिहार का मान सम्मान बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाया है। आनेवाले दिनों में सुगौली को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में लोजपा अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। बैठक को मुख्य रूप से लोजपा (आर)जिलाध्यक्ष राजदेव पासवान, मनप्रीत ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता कुंदन ...