मुजफ्फरपुर, नवम्बर 2 -- कुढ़नी। केंद्रीय मंत्री व लोजपा (आर) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एक बार फिर 14 नवंबर को एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इस बार और मजबूती से सरकार बनेगी। वे रविवार को कुढ़नी स्थित हाईस्कूल के खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके पहले मैं इसी मैदान में वर्ष 2015 और 2022 में चुनावी सभा को संबोधित किया था, फिर से 2025 में सभा को संबोधित करने आया हूं। सीएम नीतीश कुमार व पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बिहार का विकास हो रहा है। इससे पहले चिराग पासवान ने मंच से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा दिया। लालटेन में तेल नहीं तो सीएम बनने का खेल कैसे होगा : फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा ...