दुमका, जुलाई 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के श्रम नियोजन और कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव बुधवार को एक मामले में दुमका एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। मंत्री संजय प्रसाद यादव 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान गोड्डा के पथरगामा थाना में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के केस के मामले में पेशी के लिए दुमका एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट से बाहर निकले के बाद मंत्री संजय प्रसाद यादव ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए इस बार बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। कहा जिस तरह झारखंड में हमें जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है उसी तरह बिहार में भी भाजपा और आरएसएस की साजिश को नकारते हुए वहां की जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बिहार में चुनाव आ...