नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- सपा के वरिष्ठ नेता एवं सासंद धर्मेंद्र यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। सांसद धर्मेंद यादव ने कहा कि बिहार में इंडिया महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी। यही नहीं उन्होंने दावा किया है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। बिहार चुनाव में देशभर में वादाखिलाफी करने वाली भाजपा को जनता सबक सिखाएंगी। उन्होंने बिहार चुनाव में यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई टिप्पणी पर पलटवार किया। उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम पद की गरिमा को कलंकित करने वाला रहा।एसआईआर पर सवाल उठाया मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मेरठ पहुंचे सांसद धर्मेंद्र यादव ने रोहटा रोड पर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। वहां उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र प्रेमी के सुपुत्र लविश के रिसेप्श...