हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 27 -- बिहार में 5 साल के एक बच्चे के साथ अप्राकृतिक सेक्स किए जाने का मामला सामने आया है। पूर्णिया जिले में आईसक्रीम खिलाने के बहाने एक पांच साल के बच्चे के साथ एक युवक ने अप्राकृतिक यौनाचार किया। इस दौरान बच्चे की जब हालत बिगड़ी, तब युवक उसे छोड़ कर भाग निकला। घटना सदर थाना क्षेत्र की है। आरोपी बच्चे की ही बस्ती का एक आईसक्रीम विक्रेता है। बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर को पीड़ित बच्चा अपने साथियों के साथ खेलने गया था। जहां आईसक्रीम विक्रेता युवक उसे आईसक्रीम खिलाने की बात कही और झांसा देकर बगल के एक सुनसान घर में ले गया। काफी देर हो जाने के बाद भी बच्चा घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान बच्चे के साथियों ने बताया कि आईसक्रीम विक्रेता उसे अपने साथ ले गया था। यह भी पढ़ें- ...