लखीसराय, जुलाई 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक करने से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के द्वारा शनिवार को प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम अपराधियों को सख्त सजा के पक्ष में दिखे और कांग्रेस व राजद पर हमलावर रहे। उन्होंने हाल के दिनों में बिहार में बढ़ अपराध की घटनाओं पर कहा कि बिहार में अब संगठित अपराध के लिए कोई जगह नहीं है। जो भी अपराध करेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार भी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम द्वारा संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद लखीसराय, बड़हिया, सूर्यगढ़ा सहित लोक स्वास्थ्य अभि...