पटना, दिसम्बर 25 -- राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि एनडीए की नई सरकार में सम्राट चौधरी ने जब से गृह मंत्री का पदभार ग्रहण किया है, तब से बिहार में अपराध की रफ्तार पहले से दोगुनी हो गई है। आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। नई सरकार गठन के बाद एक महीने के अंदर अन्य वारदात छोड़कर सौ से अधिक सिर्फ हत्या की घटना हो चुकी है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य की विधि व्यवस्था की क्या स्थिति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...