पटना, जनवरी 13 -- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 की परीक्षा कदाचारमुक्त तरीके से हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता पदाधिकारी नामित कर दिए हैं। किस जिले में कौन पदाधिकारी होंगे, शिक्षा विभाग ने यह भी तय कर दिया है। नामित पदाधिकारी विभिन्न जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डायट के व्याख्याता हैं। इनकी जिम्मेवारी कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराना, कोषागार से प्रश्न-पत्रों की निकासी की निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर समेत अन्य कार्यों की होगी। हर जिले में एक-एक अफसर उड़नदस्ता पदाधिकारी के रूप में नामित हुए हैं। कुल 38 पदाधिकारियों को परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए लगाया गया है। पदाधिकारियों को आवंटित जिले में 31 जनवरी को जाना होगा शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता में नामित पदाधिकारियों को 31 जनवरी को आवंटित जिले मे...