पटना, सितम्बर 9 -- बिहार बोर्ड ने 11वीं की त्रैमासिक और 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। दोनों परीक्षाएं 19 से 27 सितंबर तक चलेगी। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा प्लस टू विद्यालय स्तर पर होगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक होगी। शुरुआत के 15 मिनट विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिये जाएंगे। दोनों ही कक्षाओं में पहले दिन पहली पाली में आईएससी के लिए भौतिकी, आईकॉम के लिए उद्यमिता और आईए के लिए दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में आईएससी के लिए रसायन शास्त्र, आईकॉम के लिए अकाउंटेंसी और आईए के लिए राजनीतिशास्त्र विषय की परीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...