कुशीनगर, अक्टूबर 25 -- कुशीनगर। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कुशीनगर आबकारी विभाग एक्शन मूड में है। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब की मांग होने की संभावना भी है। शराब की बड़ी खेप पहुंचाने के लिए शराब तस्कर भी दिन रात लगे हुए हैं। इसे रोकने को पुलिस कप्तान के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अपनी रणनीति बना रखी है। कुशीनगर के सीमावर्ती क्षेत्र बांसी समेत 5 जगहों पर आबकारी चेक पोस्ट के जरिये हर जाने वाले वाहनों की जांच करते हुए उस कड़ी नजर जमाये हुए है। बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर कुशीनगर पुलिस कप्तान केशव कुमार के निर्देश पर बिहार से लगने वाले पांच सीमाओं पर आबकारी विभाग का चेकपोस्ट बनाया गया है। टीम द्वारा 24 घंटे उस रास्ते से गुजरने वाले सं...