कुशीनगर, सितम्बर 21 -- पडरौना, निज संवाददाता। कुशीनगर जिले के सीमावर्ती इलाकों में एक समय जिस ऑपरेशन त्रिनेत्र ने तस्करों और असामाजिक तत्वों के हौसले पस्त कर दिए थे, आज वही अभियान खुद निगरानी के अभाव का शिकार हो गया है। जिले के तमकुहीराज, चौराखास, पटहेरवा, जटहां बाजार और यहां तक कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे या तो बंद पड़े हैं या फिर खराब स्थिति में हैं। जो रास्ते तस्करी के लिए मुफीद थे, उन जगहों पर लगे कैमरे तस्करों ने तोड़ डाले हैं। खासकर पटहेरवा और चौराखास थाना क्षेत्र, जहां कभी यह तकनीकी निगरानी तस्करी और अपराध नियंत्रण की रीढ़ माना जाता था, अब कैमरों के निष्क्रिय होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दरअसल, जब एडीजी जोन अखिल कुमार थे और कुशीनगर जिले में आईपीएस धवल जायसवाल पुलिस अधीक्षक थे, तब सीमावर...