मोतिहारी, सितम्बर 15 -- अरेराज । जन सुराज द्वारा आगामी 15 सितंबर को गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में बिहार बदलाव यात्रा की शुरुआत करेगी। इस बदलाव यात्रा के माध्यम से जनता को जागरुक करते हुए "घर-घर जन सुराज जाएगा और पांच काम हो जाएगा" की गारंटी मतदाताओं को देने के प्रति सभी लोगो ने प्रतिबद्धता दुहरायी। इसे अभियान के माध्यम से मतदाताओं को रूबरू कराया जायेगा। पार्टी का चुनाव चिन्ह विकास का रास्ता स्कूल वास्ता को जनजन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया गया। उक्त बातें गोविंदगंज विधानसभा प्रभारी अरुण तिवारी ने अरेराज अनुमंडल मुख्यालय स्थित जन सुराज कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही। प्रेस वार्ता में महासचिव शैलेंद्र मिश्रा और पप्पू मिश्रा राजन राय मनोरंजन मिश्रा रवि शंकर पांडे के प्रतिनिधि विजय पांडे,कृष्ण कांत मिश्र,विशालकुमार आ...