लखीसराय, जुलाई 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गढ़ी बिशनपुर गांव स्थित निजी होटल के सभागार में सोमवार को इंडिया महागठबंधन की बैठक राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास के अध्यक्षता में हुई। जिसमें नौ जुलाई को ट्रेड यूनियन के हड़ताल एवं वोटर सत्यापन के विरोध में प्रस्तावित बिहार बंद की सफलता को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए राजद जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी उर्फ प्रेम सागर यादव ने बताया कि इंडिया गठबंधन समन्वय समिति बिहार के आह्वान पर देश के 10 ट्रेड यूनियन ने मोदी सरकार की मजदूर विरोध नीति के खिलाफ नौ जुलाई को राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल एवं भारत बंद के समर्थन पर पूर्ण सहमति का निर्णय लिया गया। इसके अलावे दूसरा मुद्दा हाल में मतदाता गहन पुनर्निरीक्षण के माध्यम से मोदी सर...