रामगढ़, जनवरी 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड की ओर से सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की गई। कंपनी के सीएसआर सहयोग से डिवाइन ओंकार मिशन, मुर्रामकला (रामगढ़) स्थित वृद्धाश्रम, अनाथालय में वृद्धजनों और बच्चों के साथ पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सभी के लिए दोपहर भोजन की समुचित व्यवस्था की गई, वहीं दोपहर 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों और वृद्धजनों ने सहभागिता कर वातावरण को आनंदमय बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्व के पावन अवसर पर समाज के वंचित वर्ग के साथ खुशियाँ साझा करना, आपसी संवाद बढ़ाना और सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा। इससे पहले 14 जनवरी को ही बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड की ओर से पालू स्थित ओंकार वृद...