मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नगर शाखा के सदस्यों ने रविवार को उमस भरी गर्मी में चार हजार राहगीरों को शितल जल एवं सत्तू पिलाया। सत्तू कर वितरण गोला रोड के निकट किया गया। शाखा अध्यक्ष श्याम सुन्दर भरतिया, चैंबर अध्यक्ष श्याम सुन्दर भीमसेरिया, गरीबनाथ बंका, विश्वनाथ भरतिया, प्रमोद जाजोदिया, संदीप अग्रवाल, कैलाश ढंढ़ारिया, राजीव केजरीवाल, रतन खेतान, सुनील खेतान, डॉ. अंशु अग्रवाल, डॉ. अविरल द्वारा सत्तू पिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रवण सर्राफ, सुभाष बींजराजका, प्रकाश केजरीवाल, संजय तुलस्यान, गणेश पोद्दार, सुरेश तुलस्यान, संतोष टिबड़ेवाल, वेणु तुलस्यान, राजकुमार अग्रवाल, अशोक गोयनका, दीपक भरतिया, प्रशांत बजाज, अनिल तुलस्यान, विवेक तुलस्यान, आयुष चौध...