मिर्जापुर, सितम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अदलहाट थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति से बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मदनपुरा गांव निवासी आनंद कुमार ने बताया कि 2021 में बिहार के बगहां चंपारन जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उसने बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने कई हिस्सों में 13 लाख रुपए ले लिए। इसमें से नौ लाख रुपए ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर किया और चार लाख रुपए नगद दिए। चार सात बीत जाने के बाद आरोपी ने नौकरी नहीं दिलाई। पैसा मांगने पर आनाकानी कर रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है। जांच क...