पटना, दिसम्बर 24 -- पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) से उत्तीर्ण बिहार पुलिस के 278 सिपाही को एएसआई (सहायक अवर निरीक्षक) बनाया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने इन सिपाहियों के एएसआई पद पर पदभार ग्रहण करने की तिथि से अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार का आर्थिक लाभ देने का आदेश जारी किया है। पुलिस मुख्यालय के डीआईजी (कार्मिक) के आदेश के मुताबिक, 1999 से 2009 तक नियुक्त हुए इन सिपाहियों को पदोन्नति के साथ ही आर्थिक लाभ मिलेगा। मुख्यालय ने कहा है कि कार्यकारी प्रभार से आच्छादित किसी भी पदाधिकारी के खिलाफ कोई विभागीय कार्यवाही लंबित होने, निलंबन, सजा या निगरानी, फौजदारी और आपराधिक मामला होने की स्थिति में यह कार्यकारी प्रभार नहीं मिलेगा। वहीं, पुलिस मुख्यालय की केंद्रीय स्क्रीनिंग समिति ने 101 पीटीसी उत्तीर्ण सिपाहियों की पदोन्नति को विभिन्न कार...