पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव रंजन भारती ने की। वहीं मंच संचालन पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सरोज भगत के द्वारा किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मिन्हाज आलम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा अभिलंब पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में बिहार के नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति, सहित कालबद्ध प्रोन्नति दिया जाए अन्यथा की स्थिति में बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक आगामी बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विधानसभा घेरेंगे ओर जरूरत पड़ने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी करने पर मजबूर हो जाएंगे। वहीं जिलाध्यक्ष राजीव रंजन भारती ने क...