हल्द्वानी, दिसम्बर 31 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। बिहार के रहने वाले एक मजदूर की हल्द्वानी में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से पश्चिमी चंपारण, बिहार निवासी 67 वर्षीय जयपाल पटेल पुत्र पुण्यलाल पटेल सालों से हल्द्वानी में रहते थे। वह राजपुरा में एक झोपड़ी में रहते थे। गौला खनन में मजदूरी करके वह अपना पेट पालते थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को उनकी तबीयत एकाएक बिगड़ गई। आसपास के लोग उन्हें लेकर बेस अस्पताल आए। जहां उन्हें भर्ती कराया। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि ठंड भी बुजुर्ग के तबीयत बिगड़ने का कारण हो सकती है। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...