मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस टीम ने गुरुवार को बिहार निवासी अंतरप्रान्तीय बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को रेलवे स्टेशन के सामने रामलीला मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार बाइक चोर के पास से चोरी की चार बाइक, दो मास्टर चाभी और लोहे का औजार बरामद किया। पुलिस टीम गिरफ्तार बाइक चोर से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। अभियान के तहत गुरुवार की भोर में कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि एक शातिर अंतरप्रान्तीय बाइक चोर किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में मऊ रेलवे स्टेशन के पास आया हुआ है। मुखबिर से सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अन...