मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार के 14 जिलों में पहली बार 15 से 24 सितंबर तक बिहार दिव्यांग खेल महोत्सव का आयोजन होगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीयस्तर के दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच जिलास्तर के दिव्यांग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। बिहार पैरा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी राव ने बताया कि बिहार सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर कैटेगरी में भाग लेने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जारी है। तिरहुत प्रमंडल में मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण और मिथिला प्रमंडल में दरभंगा व मधुबनी में दिव्यांग खेल महोत्सव होगा। 15 से 24 सितंबर तक होने वाले इस महोत्सव में 38 जिलों के पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड), पैरा बैडमिंटन और पैरा स्विमिंग के खिलाड़ी भाग लेंगे। मुजफ्फरपुर में सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली की टीमें लेंगी भाग: बिहार समाज कल्या...