पटना, जनवरी 22 -- उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि बिहार तेजी से उभरता हुआ निवेश स्थल बन रहा है। राज्य सरकार उद्योगों के लिए पारदर्शी नीतियां, बेहतर बुनियादी ढांचा और उद्यम-अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। वे गुरुवार को बिहार भ्रमण के दौरान भारतीय विदेश सेवा के 2025 बैच के पांच प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात कर रहे थे। उद्योग मंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को राज्य में औद्योगिक विकास, निवेश के अवसरों तथा उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की जानकारी दी। इस क्रम में उद्योग सचिव कुंदन कुमार ने बिहार के औद्योगिक परिदृश्य की पूरी जानकारी साझा की। इस दौरान उद्योग निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता उपस्थित थे। भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी बिहार सरकार के साथ 19 से 23 जनवरी तक आयोजित एक समग्र अभिमु...