मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार गर्ल्स व ब्वॉयज जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप गुरुवार से सेंट जेवियर्स जूनियर व सीनियर स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट पर शुरू होगी। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रही इस चैंपियनशिप का उद्घाटन संध्या पांच बजे सिटी एसपी विश्वजीत दयाल करेंगे। एसोसिएशन के सचिव अखिलेश कुमार व संयुक्त सचिव ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ब्वॉयज कैटेगरी में 20 व गर्ल्स कैटेगरी में 11 जिलों की टीमें मुजफ्फरपुर पहुंच चुकी हैं। इसका समापन 14 जून को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...