पटना, अक्टूबर 15 -- बिहार चुनाव से पहले NDA में सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा है। रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी खुलकर सामने आई है। नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने अपने नेताओं को कह दिया है कि वो एनडीए के किसी भी प्रत्याशी के नामांकन में ना जाएं। अब उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली में जाकर सीधे अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इससे पहले नाराजगी के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई थी। लेकिन अब खुद उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर बताया है कि इस बैठक को टाल दिया गया है। रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर लिखा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ विमर्श हेतु गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी और मुझे अभी दिल्ली के लिए प्रस्थान करना है। इसलिए आज पार्टी के साथियों के साथ पटना स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक...