पटना, जून 19 -- बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 21 जुलाई से होगा। यह 25 जुलाई तक चलेगा। पांच दिवसीय सत्र में जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। कई विधेयक पेश होंगे। यह 17वें विधानसभा का अंतिम सत्र हो सकता है। इस वर्ष बिहार में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार में चुनाव से पहले विधानमंडल का यह सत्र काफी अहम माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सत्र के दौरान नीतीश सरकार चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई लोक-लुभावन विधेयकों को पास करा सकती है। इधर इस बात की भी उम्मीद है कि बिहार विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विपक्ष भी अपनी पूरी तैयारी के साथ सदन पहुंचेगा। मानसून सत्र के दौरान विपक्ष कानून व्यवस्था और रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर नीतीश सरकार को सदन के अंदर घेर सकती है। ऐसे में विधानसभा सत्र के हंगामेदार होने की भी उम्...