नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं पर केंद्रित लगभग 62000 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत शनिवार को करेंगे। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान वे पीएम-सेतु योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत 1000 सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा। योजना के पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पीएम-सेतु 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश वाली केंद्र प्रायोजित योजना है। पीएम नरेंद्र मोदी 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 वॉकेशनल स्किल लैब का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का एक विशेष जोर बिहार में परिवर्तनकारी परियोजनाओं पर होग...