पटना, अक्टूबर 21 -- बिहार में चुनाव से पहले सीटों को लेकर महागठबंधन के घटक दलों के बीच मतभेद अब सतह पर है। यूं तो महागठबंधन में शामिल लगभग सभी दलों ने उन विधानसभा सीटों का ऐलान कर दिया है जहां वो इस बार ताल ठोक रहे हैं। इनमें राजद ने सबसे ज्यादा 143 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसके बाद कांग्रेस ने 62 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। माले 20 सीट जबकि मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली पार्टी वीआईपी ने 14 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि कई ऐसी विधानसभा सीटें भी हैं जहां महागठबंधन में शामिल घटक दलों के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ ही ताल ठोक रहे हैं।इन 8 सीटों पर फ्रेंडली फाइट है- बछवाड़ा से सीपीआई के अवधेश राय और कांग्रेस के गरीब दास चैनपुर से वीआईपी के गोविंद बिंद और आरजेडी के बृज किशोर बिंद नरकटियागंज से राजद के दीपक यादव और क...