पटना, जून 12 -- Mahagathbandhan Meeting: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले पटना में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक गुरुवार यानी 12 जून को होगी। इसमें गठबंधन के घटक दलों राजद, कांग्र्रेस, वामदल और वीआईपी के नेता शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ ही सभी उपसमितियों के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। बैठक नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास एक पोलो रोड में दिन के 12 बजे से शुरू होगी। पार्टी नेताओं के अनुसार बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी। साथ ही गठबंधन में नए दलों के शामिल होने को लेकर भी चर्चा हो सकती है। सीट बंटवारे को लेकर भी बैठक में गठबंधन के नेता विमर्श कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- पटना में वाहन चालक ने महिला प...