हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 1 -- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नीतीश सरकार ने 55 पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) में पदोन्नति दी है। अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत उनको पुलिस उपाधीक्षक (मूल कोटि) में अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी का प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग (आरक्षी) शाखा ने मंगलवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी की। जिन पुलिस निरीक्षक को डीएसपी में प्रोन्नति मिली है, उनमें आशुतोष कुमार, मो. नैयर एजाज अहमद, राजेश कुमार राय, ललन कुमार, कृपालचंद्र जायसवाल, राजीव कुमार लाल, नीरज कुमार पंजियार, अब्दुल गफ्फार, जयशंकर मिश्र, संजय कुमार सिंह, तारकेश्वर नाथ तिवारी, सुजय विद्यार्थी, मनीष कुमार, संजय कुमार सिंह, विलास पासवान शा...